ताजा खबर

पवन साय-ओपी चौधरी पहुंचे, तैयारियों का जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जुलाई। मैनपाट में भाजपा के चिंतन शिविर की तैयारी जोरों से चल रही है। इस कड़ी में वित्तमंत्री ओपी चौधरी, और पार्टी के प्रदेश महामंत्री पवन साय मैनपाट पहुंचे, और तैयारियों का जायजा लिया। बताया गया कि शिविर में आमंत्रितों को छह तारीख की शाम तक पहुंचने की हिदायत गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 तारीख को शिविर का शुभारंभ करेंगे।
पार्टी ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अखिलेश सोनी को व्यवस्था प्रभारी बनाया है। साथ ही सरगुजा के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी शिविर की तैयारियों की मानिटरिंग कर रहे हैं। चौधरी मंगलवार को प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय के साथ अंबिकापुर पहुंचे, और फिर वहां से मैनपाट गए।
दोनों के साथ सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो, और अन्य नेता भी थे। बताया गया कि सौ से अधिक विशिष्ट अतिथियों के लिए सरकारी व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। इसलिए निजी रिसार्ट को किराए पर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सभी मंत्री-विधायक, और सांसदों को हरहाल में 6 तारीख की शाम तक मैनपाट पहुंचने के लिए कहा गया है।
बताया गया कि चौधरी और पवन साय शिविर के लिए स्थल तिब्बती सामुदायिक कैंप नंबर एक का निरीक्षण किया। सरकार के मंत्री, और पूर्व मंत्री शैला रिसार्ट में ठहरेंगे। जबकि तिब्बती सामुदायिक भवन के नजदीक डोलमा रिसार्ट में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री(संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह महामंत्री शिवप्रकाश के साथ ही क्षेत्रीय महामंत्री अजय जामवाल, और पवन साय के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक तीन केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, धर्मेन्द्र प्रधान और शिवराज सिंह चौहान भी एक-एक सत्र को संबोधित करेंगे। समापन सत्र में शाह का उद्बोधन होगा। शिविर का समापन 9 तारीख की रात को होगा।
आयोजन को सफल बनाने बैठक में भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय, सरगुजा के सांसद चिंतामणि महाराज और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के साथ सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो और लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज जी भी उपस्थित रहे।