ताजा खबर

चुनाव आयोग की ओर से स्पेशल इंटेसिव रिविज़न ऑफ़ इलेक्टोरल रोल्स की घोषणा के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग ने अचानक से विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा की है, इसका ये मतलब है कि अभी जो फ़रवरी में वोटर लिस्ट जारी हुई थी, अब पूरे आठ करोड़ बिहारियों का वोटर लिस्ट साइड कर दिया गया है. अब नए सिरे से वोटर्स बनाए जाएंगे. "
चुनाव आयोग पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "चुनाव से ठीक दो महीने पहले आप ये काम क्यों कर रहे हैं. क्या ये संभव है कि आठ करोड़ लोगों का 25 दिन के अंदर आप वोटर्स लिस्ट बना लें."
तेजस्वी ने नीतीश कुमार का नाम लेते हुए दावा किया कि वह चाहते हैं कि ग़रीबों का नाम वोटर लिस्ट से कट जाए.
उन्होंने कहा, "इसमें साफ़ साजिश की बू आती है. और इस साजिश में नीतीश कुमार और पीएम मोदी जी का बड़ा योगदान है, क्योंकि ये लोग डरे हुए हैं."
दरअसल, चुनाव आयोग ने मंगलवार को बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू करने से जुड़ी घोषणा की थी.
आयोग के मुताबिक़ इस दौरान घर-घर जाकर जांच की जाएगी ताकि सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके.
लेकिन विपक्षी पार्टी ये दावा कर रही है कि वह ऐसे दास्तावेज मांगेंगे जो ज़रूरी नहीं कि आपके पास मौजूद हो. (bbc.com/hindi)