ताजा खबर
भाठागांव दतरेंगा मार्ग में 4 एकड़ में अवैध प्लाटिंग पर चली निगम की जेसीबी
10-Jun-2025 10:26 PM
.jpeg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 10 जून। जोन 6 अंतर्गत भाटागांव दत्तरेंगा मार्ग मे लगभग 4 एकड़ भूमि मेन बनी बॉउंड्रीवाल तोड़कर अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाया जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव के नेतृत्व और ईई अतुल चोपड़ा, एई आशीष श्रीवास्तव ने यह कार्रवाई की।
इसके साथ ही जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम ने भाटागांव आँछी तालाब, पुराना राजेंद्र नगर जनता कॉलोनी सर्विस रोड नाला के ऊपर एवं टैगोर नगर देवी लक्ष्मी हॉस्पिटल के पास अवैध ठेले, गुमटी हटाए जाने क़ी कार्यवाही क़ी गयी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे