ताजा खबर
सटोरिए पिता पुत्र गिरफ्तार, गजानंद एप से आनलाइन सट्टा आपरेट कर रहे थे
14-May-2025 12:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मई । पुलिस ने तिल्दा से गजानंद के नाम से सट्टा एप संचालित कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पिता पुत्र हैं। इनके नाम नंदलाल लालवानी, बब्बन लालवानी बताए गए हैं । और इनमें बब्बन लालवानी भाजपा का पालिका पार्षद भी है।तिल्दा के वार्ड नंबर 03 से चुनाव लड़कर पार्षद बना। इस मामले में पुलिस आज देर शाम तक खुलासा कर सकती है । बीते महीनों में इस ऐप के कई पैनलिस्ट, आईडी ऑपरेटर भी पकड़े जा चुके हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे