ताजा खबर

7 को होगा दुर्ग में का मॉल ड्रिल, कई एहियाती उपाय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 मई । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को 07 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल्स आयोजित करने का निर्देश दिया है।इसके तहत भिलाई स्टील प्लांट जैसे राष्ट्रीय महत्व के औद्योगिक संस्थान को देखते हुए छत्तीसगढ़ में दुर्ग में यह ड्रिल होगा।
इस दौरान सिविल डिफेंस बलों को मॉक ड्रिल करने और नागरिकों को किसी भी हमले से सुरक्षा के उपाय से अवगत कराने सिखाने कहा है । एवं उसका पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
ड्रिल के प्रमुख निर्देश
1. अलर्ट और सतर्कता
* एयर रैड सायरन की आवाज़ पहचानें।
* मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुने।
* अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें।
2. सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
* निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें।
* अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें
* शरणस्थल तक जल्दी पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें
3. जरूरी वस्तुएँ तैयार रखें
* पीने का पानी (कम से कम 3 दिन का)
* सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि)
* प्राथमिक चिकित्सा किट
* टॉर्च और एक्स्ट्रा सेल
* पोर्टेबल रेडियो
* जरूरी दस्तावेज़ (ID, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक डिटेल्स)
* मोबाइल चार्जर / पावर बैंक
4. अंधेरा और सुरक्षा
* रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट)
* खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज़ या ब्लाइंड लगाएँ
* शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाएँ
5. अभ्यास और तैयारी
* परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें
* बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएँ
* पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें
6. हमले के बाद क्या करें
* बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले
* घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें
* संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुए नहीं — पुलिस को सूचित करें।