ताजा खबर

फारेन टूर के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी करने वाली गिरफ्तार, मास्टर माइंड फरार
04-May-2025 7:39 PM
फारेन टूर के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी करने वाली गिरफ्तार, मास्टर माइंड फरार

10 साल पहले चलाते थे ट्रैवल एजेंसी

रायपुर, 4 मई। विदेश यात्रा के नाम पर लाखों रूपए लेकर धोखाधड़ी वाली 10वर्ष से फरार श्रद्धा राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है। मास्टर माइंड क़मर एजा़ज फरार है। ये लोग 

रविनगर पंडरी स्थित श्याम प्लाजा में इमाम टूर एण्ड ट्रेवल्स नाम से आफिस का संचालन कर लोगो खासकर को सीनियर सिटीजन को अपना शिकार बनाते थे । इनके द्वारा इस तरीके से लगभग 20-25 लोगो से 35.20  लाख रूपए  ठगे थे।

अभिनव सोनी के द्वारा वर्ष 2015 में सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक कमर एजाज अहमद एवं श्रद्धा राजपूत  2014 से पंडरी बस स्टैण्ड के सामने श्याम प्लाजा इमाम टूर एण्ड ट्रेवल्स नाम का ऑफिस संचालित करते थे। सिंगापुर, बैंकाक, हांगकांग, गोवा पर्यटन कराने के नाम पर लगभग 20-25 लोगो से एडवांस रकम 35,20,000/- रूपए लेकर यात्रा न कराकर धोखाधड़ी कर फरार हो गये। पुलिस धारा 420, 409, 120बी भादवि. दर्ज कर पड़ताल कर रही थी। फरार आरोपिया श्रद्धा राजपूत पति राजू राजपुत  35 पता विकास नगर के गुढ़ियारी में पहचान  छिपाकर  रहने की  सूचना प्राप्त मिली थी। पुलिस ने श्रद्धा  को पकड़कर पूछताछ करने पर बतायी कि वह उक्त कंपनी में टेली एकाउंट एवं टेली का काम करते हुए कस्टमरों से रकम जमा कराती थी ।इसका उसे कमीशन मिलता था। फरार आरोपी के विरूद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी कराकर खोजबीन किया जा रहा है। 

 


अन्य पोस्ट