ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अप्रैल । राज्य सरकार ने जिला अस्पताल जांजगीर के विवादास्पद सिविल सर्जन समेत तीन डॉक्टरों का तबादला किया है।।दरअसल जिला अस्पताल और बीडीएम अस्पताल चांपा के डॉक्टरों एवं स्टाफ ने डॉ.जायसवाल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से की गई थी। मामले की जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन समेत जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों का तबादला आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक डॉ जायसवाल सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी सिविल सर्जन बनाए गए हैं। वहीं जीपीएम जिला के खडगवा से डॉक्टर एस कुजूर को जांजगीर जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन बनाए गए हैं।जिला अस्पताल जांजगीर के डॉ. इकबाल हुसैन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर, डॉक्टर दीपक साहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गाव जीपीएम और डॉक्टर विष्णु पैगवार को जिला अस्पताल जांजगीर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोरनापाल सुकमा भेजा गया है।