ताजा खबर

सचिवों की हड़ताल :पंचायतों में कामकाज के हालात बिगड़, अन्य कर्मियों को प्रभार
13-Apr-2025 10:04 PM
 सचिवों की हड़ताल :पंचायतों में कामकाज के हालात बिगड़, अन्य कर्मियों को प्रभार

रायपुर, 13 अप्रैल। पंचायत सचिवों की हड़ताल के चलते पंचायतों में कामकाज के हालात बिगड़ गए हैं। इससे निपटने कलेक्टर ने पटवारी, शिक्षक, ग्रामीण कृषि  विस्तार अधिकारी, मबवि पर्यवेक्षकों, रोजगार सहायक को पंचायत सचिव की जिम्मेदारी दे रहे हैं। कर्मचारी संगठनों का कहनी है कि इस प्रकार के आदेश से तो लगता है कि सरकार हिल गई है । और इसे अव्यवहारिक आदेश बताया जा रहा है।  कलेक्टर सारंगढ़  बिलाईगढ़ ने 96 और 

महासमुंद जिले में ऐसे ही 111 कर्मियों को प्रभार दिया गया है। वहीं बागबाहरा की पर्यवेक्षको ने सचिव के प्रभार को लेने से  इंकार  करते हुए  जनपद में पत्र  दिया है । जिनकी ड्यूटी लगाई गई है उनको आदेश का बहिष्कार करना चाहिए।इसका फेडरेशन की ओर से विरोध जाना चाहिए।


अन्य पोस्ट