ताजा खबर

गहराए जल संकट पर, सभी जोन में कल से हेल्प डेस्क
13-Apr-2025 10:03 PM
गहराए जल संकट पर, सभी जोन में कल से हेल्प डेस्क

रायपुर, 13 अप्रैल। राजधानी में चहुओर गहराते जल संकट पर निगम ने आंखे खोली है।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर निगम के सभी 10 जोनों में हेल्प डेस्क खोले जा रहे हैं ।इसमें मोहल्लों से पेयजल संबंधी शिकायत, समस्या का पंजीयन होगा। और  प्रतिदिन के आधार पर निवारण करने के आदेश आयुक्त विश्वदीप ने सभी जोन कमिश्नरों को दिए है। इस कार्य में कोई भी लापरवाही बरतने पर एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी है।


अन्य पोस्ट