ताजा खबर
राजस्थान: ईद के जुलूस में फलस्तीनी झंडा लहराने और नारेबाजी के लिए 14 लोगों पर मामला दर्ज
01-Apr-2025 9:58 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोटा, 31 मार्च। राजस्थान में कोटा के बारां शहर में सोमवार को ईद के जुलूस के दौरान फलस्तीन का झंडा लहराने और फलस्तिनियों के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ईदगाह में बधाई देने के लिए मौजूद अधिकारियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया और मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से यह गतिविधि रोकने का आग्रह किया।
पुलिस के मुताबिक, जुलूस के मंगरोल रोड स्थित अंजुमन कमेटी कार्यालय की ओर बढ़ने पर भी लोग नारे लगते रहे।
बारां सिटी थाने के क्षेत्राधिकारी योगेश चौधरी ने बताया कि मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे