ताजा खबर

महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस पर क्या कहा?
30-Mar-2025 8:21 PM
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस पर क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचे, जहां उन्होंने स्मृति मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. के बी हेडगवार और एमएस गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी.

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नींव रखी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की 100 साल की यात्रा पर चर्चा की.

बता दें कि साल 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करने जा रहा है.

इस पर पीएम मोदी ने कहा, "जब संघ की स्थापना हुई, तब भारत की हालत भी अलग थी, और हालात भी अलग थे. 1925 से लेकर 1947 तक, वो समय संघर्ष का समय था. आज़ादी का बड़ा लक्ष्य देश के सामने था. आज संघ की 100 वर्षों की यात्रा के बाद देश फिर एक अहम पड़ाव पर है."

उन्होंने कहा कि संघ की इतने वर्षों की तपस्या विकसित भारत का एक नया अध्याय लिख रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट