ताजा खबर

@SUBHASHCHANDRA
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की क्लोज़र रिपोर्ट में किसी साज़िश से इनकार करने की बात सामने आने के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने कहा कि ज़ी न्यूज़ के मेंटर के तौर पर वो रिया चक्रवर्ती से माफ़ी मांगते हैं.
सुभाष चंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई ने क्लोज़र रिपोर्ट फ़ाइल की है. मेरा ये मानना है कि सबूतों के अभाव के कारण ऐसा हुआ है. जिसका मतलब ये है कि कोई केस नहीं बनता है."
"पीछे मुड़कर देखने पर मुझे ऐसा लगता है कि मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को दोषी बनाया जिसका नेतृत्व ज़ी न्यूज़ के एडिटर और रिपोर्टर्स कर रहे थे और बाक़ी मीडिया ने भी ज़ी न्यूज़ को फ़ॉलो किया."
"ज़ी न्यूज़ के मेंटर के रूप में मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वो बहादुरी दिखाते हुए माफ़ी मांगे. मैं रिया से मांफ़ी मांगता हूं भले ही इसमें मेरी कोई भूमिक ना हो."
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे. इसके बाद उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर एक तबके ने नफ़रती बयानबाज़ी की थी.
मीडिया में भी इस ख़बर को सनसनीख़ेज़ मामले के तौर पर पेश किया गया था. सीबीआई की क्लोज़र रिपोर्ट के बाद फिर से मीडिया ट्रायल को लेकर सवाल उठ रहे हैं. (bbc.com/hindi)