ताजा खबर

बिहार पुलिस ने बताया- तनिष्क शोरूम से करोड़ों के गहने लूटने वाले चुनमुन झा की मुठभेड़ में मौत
22-Mar-2025 9:58 PM
बिहार पुलिस ने बताया- तनिष्क शोरूम से करोड़ों के गहने लूटने वाले चुनमुन झा की मुठभेड़ में मौत

बिहार में अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने ये बताया है कि राज्य के आरा और पूर्णिया के तनिष्क ज्वैलरी शो-रूम में लूट को अंजाम देने वाले चुनमुन झा की मुठभेड़ में मौत हो गई है.

पुलिस ने चुनमुन झा का एनकाउंटर शनिवार तड़के साढ़े चार बजे अररिया में किया.

अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि दोनों लूट में चुनमुन झा का ही हाथ था.

उन्होंने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स टीम चुनमुन को तलाश रही थी. इसी क्रम में नरपतगंज में उसका सुराग मिला.

एएसटीएफ ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन जवाबी कार्रवाई में उनकी मौत हो गई. 28 साल के चुनमुन के साथ मौजूद उनके साथी भाग निकले.

 

अररिया पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं.

इनमें मोहम्मद मुश्ताक, कुमार विकास, नागेश, शहाबुद्दीन और दीपक कुमार शामिल हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एसपी ने बताया कि अररिया के पलासी थाना क्षेत्र का निवासी चुनमुन पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे और उनका अपराध का पुराना इतिहास रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट