ताजा खबर
तेलंगाना के स्कूलों में अब तेलुगू भाषा अनिवार्य विषय, सरकार ने जारी किए आदेश
26-Feb-2025 11:29 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तेलंगाना सरकार ने सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य बोर्डों से संबंध स्कूलों में तेलुगु भाषा को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाए जाने के आदेश जारी किए हैं.
तेलंगाना सरकार का यह आदेश शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रभावी होगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी और अन्य बोर्डों से संबंध स्कूलों में तेलुगु भाषा अनिवार्य रूप से पढ़ाए जाने के लिए 2018 में एक अधिनियम लेकर आई थी.
हालांकि प्रदेश की पिछली बीआरएस पार्टी की सरकार इस नियम को पूर्ण रूप से नहीं लागू कर पाई थी.
सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में राज्य के शिक्षा निदेशक (स्कूल) को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे