ताजा खबर

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एग्ज़िट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद इस पर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने प्रतिक्रिया दी है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “8 फ़रवरी का इंतज़ार करते हैं. हम लोगों ने अच्छा चुनाव लड़ा है.”
उन्होंने कहा, “जिस कांग्रेस को दिल्ली में कुछ नहीं समझा जाता था, उसने सारे समीकरण बदले हैं. आप अगर सारे समीकरण बदलने के स्तर पर आते हैं तो फिर आदमी कहीं भी जा सकता है.”
इससे पहले दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा कि 'आपदा' जा रही है और भारतीय जनता पार्टी आ रही है.
लगभग सभी एग्ज़िट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है.
मैटराइज़ के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि बीजेपी को 35 से 40 सीटें दी गई हैं और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है.
वहीं चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39 से 44 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गई हैं.
पीपल्स पल्स-कोडेमा एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 51 से 60 सीटें और आम आदमी पार्टी को 10 से 19 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई है.