ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 जनवरी। छत्तीसगढ़ के तखतपुर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एक छात्र द्वारा अपने सहपाठी पर एसिड डालने की घटना सामने आई है। प्रैक्टिकल सत्र के दौरान, कक्षा 11वीं के छात्र अयान अंसारी ने अपने सहपाठी ईसा राज की पीठ पर एसिड डाल दिया, जिससे ईसा राज झुलस गए। उन्हें तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
ईसा राज के पिता पी. बेनेट ने बताया कि यह घटना 8 जनवरी को दोपहर लगभग 1 बजे हुई, जब प्रैक्टिकल चल रहा था। इस घटना के बाद, स्कूल प्रशासन ने दोनों छात्रों के अभिभावकों के साथ चर्चा की और दोषी छात्र अयान अंसारी को 20 जनवरी तक निलंबित कर दिया है। प्रधानाचार्य मौसमी रॉबिंसन ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
तखतपुर के बीईओ, कामेश्वर बैरागी ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई है और वे स्कूल के प्राचार्य से इस संबंध में जानकारी ले रहे हैं।