ताजा खबर
हैदराबाद के लिए 10 जनवरी से दो और उड़ाने
06-Dec-2024 3:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसम्बर । इंडिगो ने नए वर्ष में 10 जनवरी से हैदराबाद से लिए दो और उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। इस समय दो उड़ाने संचालित हैं। इस रूट में यात्रियों की मांग को देखते हुए यह शेड्यूल जारी किया है। यह विमान हैदराबाद से सुबह 6.45 बजे उड़कर 8.30 बजे रायपुर आएगा। माना से 8.50 बजे टेक आफ कर 10.45 बजे हैदराबाद लैंड करेगा ।
इसी तरह से दोपहर 4.35 बजे टेक आफ कर 6.15 बजे माना लैंड करेगा । वापसी में 6.30 यहां से टेक आफ कर रात 8.20 हैदराबाद लैंड करेगा ।
इंडिगो ने अपने शीतकालीन शेड्यूल जारी कर दिया है। लेकिन प्रदेशवासियों की मांग पर जयपुर, चंडीगढ़, रांची, पटना राजकोट, सूरत के लिए सीधी उड़ान पर कोई निर्णय नहीं लिया है। व्यास ट्रेवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने इंडिगो प्रबंधन से इन उड़ानों को भी शुरू करने की मांग की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


