ताजा खबर

शेख़ हसीना के बयानों पर बांग्लादेश ने भारत से ये कहा
15-Nov-2024 9:09 AM
शेख़ हसीना के बयानों पर बांग्लादेश ने भारत से ये कहा

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत से उनके देश ने ये अपील की है कि वो पूर्व पीएम शेख हसीना को बयान देने से रोके.

गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता तौफ़ीक हसन ने कहा कि शेख़ हसीना अक्सर राजनीतिक बयानबाज़ी करती रहती हैं.

हसन ने कहा कि इस बारे में भारतीय उच्चायुक्त और भारत सरकार को सूचित कर दिया गया है कि बांग्लादेश भारत में रह रहीं शेख़ हसीना के राजनीतिक बयान देने के पक्ष में नहीं है. साथ ही ये भी कहा गया है कि दोनों देशों के ऐतिहासिक रिश्तों के मद्देनज़र भी शेख़ हसीना को ऐसे बयान देने से रोकना ज़रूरी है.

बीती पाँच अगस्त को बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना भारत आ गई थीं. अब उन्हें भारत में रहते हुए 100 से अधिक दिन हो गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट