ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 12 नवंबर। आधुनिकता के दौर में भी अंधविश्वास का बोलबाला खत्म नहीं हुआ है। ऐसा ही एक मामला कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र के मातिन गांव में सामने आया, जहां अंबिकापुर से आए पांच लोगों को खजाना खोजने के प्रयास में तांत्रिक विधियों का सहारा लेते हुए पकड़ा गया। कोरबा पुलिस ने तांत्रिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों पर जमीन के नीचे दबा खजाना निकालने के लिए तंत्र साधना करने और विशेष अनुष्ठान के दौरान बकरे की बलि देने की तैयारी करने का आरोप है। जंगल में तंत्र-मंत्र के इस खेल की भनक मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आरोपियों ने दीपक जलाने के साथ नींबू, सिंदूर और लाल कपड़ा चढ़ा रखा था।
गांव के सरपंच ने बताया कि पूर्व में भी गांव से कुछ प्राचीन मूर्तियां चोरी हुई थीं, जिनकी सूचना बांगो पुलिस को दी गई थी और उस पर कार्रवाई हुई थी, मगर इस तरह खजाना खोजने की घटना पहली बार सामने आई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।