ताजा खबर

ढाई करोड़ के 4 साइबर ठग को जेल, 84 लाख होल्ड
10-Nov-2024 7:42 PM
ढाई करोड़ के 4 साइबर ठग को जेल, 84 लाख होल्ड

रायपुर, 10 नवंबर। रेंज साइबर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले 4 ठगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर जेल भेजा गया ।

केश 1. रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से 88 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी। इस मामले में पूर्व में उत्तर प्रदेश, बिहार, चेन्नई, कोलकाता से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अपराध में शामिल दो अन्य आरोपी सुमन सिल 28 पता टेपुल, मेडिया स्वरूप नगर 24 परगना वेस्ट बंगाल

2.  देवराज कुशवाहा 40 पता कोलार कॉलोनी भोपाल मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। मामले में 84 लाख रुपए विभिन्न बैंक खाता में होल्ड कराया गया है। 

केश 2. अनिमेष तिवारी ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 99 लाख रुपए ठगी होने की रिपोर्ट थाना तेलीबांधा में दर्ज कराया था। आरोपी दीपक 29 ग्राम भाकरोली, संभल, उत्तर प्रदेश जो छिपकर जेजे कॉलोनी द्वारिका सेक्टर 3 दिल्ली में रह रहा था को गिरफ्तार किया गया। 

केश 3. महेश चंदानी ने शेयर ट्रेडिंग के नाम से उनसे 1.16 करोड़ रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना पंडरी में दर्ज कराया था। साइबर पुलिस ने बैंक खाता सप्लायर आरोपी सैयद जानी बासा 46 पता गोल्लापूड़ी विजयवाडा आंध्रप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पूर्व में अन्य और एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका था।


अन्य पोस्ट