ताजा खबर
VIDEO: अमित पर 35 मामले दुर्ग भिलाई के थानों में दर्ज हैं
08-Nov-2024 7:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
19 वर्ष पहले भी एनकाउंटर किया था पुलिस ने तपन के गुर्गे गोविंद का
भिलाई, 8 नवंबर। मुठभेड़ में मारे गए अमित जोश पर दुर्ग भिलाई के थानों में हत्या, हत्या के प्रयास के 35 मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक वह काफी कुख्यात अपराधी था।
जयंती स्टेडियम के पास हुआ अमित का एनकाउंटर 19 वर्ष बाद हुआ दूसरा है। एक न्यूज चैनल के मुताबिक इससे पहले दुर्ग में 2005 में भी गोविंद विश्वकर्मा का एनकाउंटर हुआ था। गोविंद, महादेव हत्याकांड कर चुका था। और वह तपन सरकार गिरोह का गुर्गा था। तपन 17 साल जेल में रहकर छूटा था। 05 में गोविंद विश्वकर्मा को भिलाई के तालपुरी में मुठभेड़ में मारा गया था। वह मुठभेड़ आज के मुठभेड़ की जगह से 4 किमी से कम दूरी पर ही हुआ था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे