ताजा खबर

नान घोटाला, शुक्ला-टुटेजा पर एक और एफआईआर
04-Nov-2024 11:29 PM
नान घोटाला, शुक्ला-टुटेजा पर एक और एफआईआर

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 4 नवंबर। नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू-एसीबी ने पूर्व आईएएस डॉ आलोक शुक्ला, अनिल टुटेजा, और पूर्व महाधिवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। ईओडब्ल्यू-एसीबी ने तीनों के खिलाफ जांच को बाधित साजिश रचने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। ईडी ने इस पूरे मामले में वाट्सएप चैट भी सुप्रीम कोर्ट में पेश किया है। दोनों घोटाले के आरोपी आईएएस अफसरों को नान केस में जमानत मिली हुई है।

अन्य पोस्ट