ताजा खबर
आप पार्टी के चुनाव प्रभारियों ने ली बैठक, नगरीय निकाय चुनावों की रणनीति बनी
11-Aug-2024 7:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 अगस्त। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव दमदारी से लड़ेगी। इसी कड़ी में विभिन्न नेताओं को संभाग व जिलेवार चुनाव प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए संगठन के प्रदेश महामंत्री वदूद आलम एवं संगठन महामंत्री जसवीर सिंह चावला को प्रभारी नियुक्त किया है। दोनों ने नेता आज रविवार को पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक लेकर रणनीति तैयार करेंगे। पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय एवं कर्मचारी विंग प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव के लिए प्रभारी की नियुक्तियां की गई है। जिसके अंतर्गत रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए वदूद आलम जसबीर सिंह का की नियुक्ति की गई है। दोनों नेता आज पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से सलाह मशविरा कर नगरीय निकाय चुनाव तथा रायपुर दक्षिण उप चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। बैठक में मनीष सिसोदिया की रिहाई के उपलक्ष्य में एक दूसरे का मुंह मीठा कर बधाई दी गई । 16 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन मनाने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे