ताजा खबर

हैदराबाद में नशे की हालत में महिला ने बस परिचालक पर सांप फेंका
09-Aug-2024 8:28 PM
हैदराबाद में नशे की हालत में महिला ने बस परिचालक पर सांप फेंका

हैदराबाद, 9 अगस्त। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 'नशे की हालत में' बस के शीशे को क्षतिग्रस्त करने के बाद बस परिचालक के ऊपर कथित तौर पर सांप फेंकने वाली महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला ने बृहस्पतिवार की शाम विद्यानगर में तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) की बस पर शराब की बोतल फेंकी थी।

उन्होंने बताया कि जब बस की महिला परिचालक ने उससे इस हरकत के बारे में पूछा तो उसने अपने बैग से सांप निकाला और उस पर फेंक दिया, हालांकि परिचालक इससे बचने में सफल रही।

टीजीएसआरटीसी अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने घटना के संबंध में नल्लाकुंटा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है । उन्होंने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि महिला ने बस पर हमला किया क्योंकि चालक ने विद्यानगर बस स्टैंड पर इसे नहीं रोका था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट