ताजा खबर

ईओडब्ल्यू ने आबकारी अधिकारियों पर विशेष कोर्ट में चालान जमा किया
07-Jul-2025 3:35 PM
ईओडब्ल्यू ने आबकारी  अधिकारियों पर विशेष कोर्ट में चालान जमा किया

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 7 जुलाई । 
ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाले मामले में आज विशेष कोर्ट में पांचवां पूरक चालान जमा कर  दिया है। यह  चालान, कांग्रेस  शासन काल में हुए शराब घोटाले में आबकारी विभाग  के अधिकारियों की भूमिका पर है। करीब हजारों  दस्तावेजों के साथ 29 बंडल हैं।। हर बंडल में संबंधित अधिकारी का नाम लिखा हुआ था। दोपहर तक कोर्ट ने इसे  एक्सेप्ट नहीं किया था, एक्सेप्टेंस के बाद ही सुनवाई की तारीख तय करेगा‌। आज इन सभी अफसरों को भी कोर्ट में पेश होना था। ईओडब्ल्यू की टीम 

यह चालान  पेश करने शनिवार को कोर्ट पहुंची थी। लेकिन अवकाश की वजह से पेश नहीं हो सका था।


अन्य पोस्ट