ताजा खबर

विधानसभा इलाके के स्कूल कल बंद रहेगें, भवन्स ने घोषित की छुट्टी
23-Jul-2024 11:06 AM
विधानसभा इलाके के स्कूल कल बंद रहेगें, भवन्स ने घोषित की छुट्टी

रायपुर, 23 जुलाई। बुधवार को कांग्रेस के विधानसभा घेराव को देखते हुए सड्ढू, आमासिवनी नरदहा, सेमरिया स्थित निजी स्कूलों ने अवकाश घोषित कर दिया है । घेराव के दौरान पंडरी, खम्हारडीह से गुजरने वाले सभी रास्तों पर सोमवार शाम से ही  बड़े बड़े बैरिकेड लगा दिए गए हैं। इसके चलते स्कूल  बसों की आवाजाही प्रभावित होगी । इसे देखते आरके शारडा विद्या मंदिर भवन्स ने छुट्टी घोषित कर दिया है । वहीं शाम तक डीपीएस, ग्यानगंगा, ब्राइटन एनएच गोयल भी घोषित कर सकते हैं। ‌


अन्य पोस्ट