ताजा खबर

IED ब्लास्ट 2 जवान शहीद और 4 जवान जख्मी, रायपुर लाए गये
18-Jul-2024 9:35 AM
IED ब्लास्ट 2 जवान शहीद और 4 जवान जख्मी, रायपुर लाए गये

बीजापुर, 19 जुलाई। नक्सलियों के  IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 जवान शहीद और 4 जवान हजख्मी हुए हैं। घायल जवानों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा । बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर रेफर किया गया है। ऑपरेशन से लौटते वक्त पाइप बम में किया ब्लास्ट।इसमें STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू आरक्षक सतेर सिंह हुए शहीद हुए वहीं घायल जवानों के नाम पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार. CRPF, कोबरा, CAF, DRG, और STF के जवान ऑपरेशन पर निकले थे। बीती रात तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगलों में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर, आधिकारिक पुष्टि नहीं।

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : बीजापुर में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि


अन्य पोस्ट