ताजा खबर

कन्नड़ फ़िल्मों के चर्चित अभिनेता दर्शन और अभिनेत्री पवित्रा क़त्ल के मामले में गिरफ़्तार
12-Jun-2024 9:39 AM
कन्नड़ फ़िल्मों के चर्चित अभिनेता दर्शन और अभिनेत्री पवित्रा क़त्ल के मामले में गिरफ़्तार

ALPHONSE VIMALRAJ


-इमरान क़ुरैशी

कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेताओं में से एक दर्शन थोगूदीप को पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में गिरफ़्तार किया है.

मारे गए व्यक्ति ने कथित तौर पर अभिनेता की एक अभिनेत्री मित्र को अपमानजनक संदेश भेजे थे.

47 वर्षीय दर्शन ने हाल के सालों की कई बड़ी बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही फ़िल्मों में मुख्य कलाकार की भूमिका निभाई है.

दर्शन को सोमवार सुबह मैसुरु में उनके फार्म हाउस से बेंगलुरु में पुलिस थाने लाया गया.

चित्रदुर्ग ज़िले के रहने वाले 33 वर्षीय रेणुका स्वामी की लाश बेंगलुरु के एक नाले से मिली थी.

माना जा रहा है कि उनकी हत्या 8 जून को की गई और लाश 9 जून को मिली थी.

हत्या के इस मामले में दर्शन, उनकी अभिनेत्री मित्र पवित्रा गौड़ा समेत कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है.

रेणुका स्वामी ने कथित तौर पर अभिनेत्री पवित्रा को अश्लील संदेश भेजा था. अभिनेत्री को दर्शन की क़रीबी मित्र माना जाता है.

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बीबीसी हिंदी को बताया, "गिरफ़्तार किए गए लोगों में दर्शन और पवित्रा गौड़ा भी शामिल हैं."

दर्शन की हिट फ़िल्मों में अनाथरू (2007), क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (2012) और काटेरा (2023) शामिल हैं. फ़िल्मों में दर्शन जनता के बीच से निकले हीरो की भूमिका निभाते रहे हैं.

कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक व्यक्ति ने बीबीसी से कहा, "दर्शन की फ़िल्म की पटकथा भले ही कुछ भी हो, पहले तीन दिन की उसकी कमाई बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार रहती है."

फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक अन्य व्यक्ति के मुताबिक़ कुछ साल पहले उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था और वो जेल गए थे.

ये घटना सारथी फ़िल्म के रिलीज़ के वक़्त की है. उस समय ये फ़िल्म हिट रही थी.

दर्शन की नई फ़िल्म डेविल जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है. फ़िल्म उद्योग गिरफ़्तारी के इस फ़िल्म पर हो सकने वाले प्रभाव पर नज़र रखे हुए है. ये फ़िल्म कन्नड़ फ़िल्म उद्योग की सबसे अधिक बजट से बनीं फ़िल्मों में से एक है.

दर्शन के पिता भी कन्नड़ फ़िल्मों के अभिनेता थे. उन्होंने फ़िल्म उद्योग में लाइट मैन से लेकर एक कामयाब अभिनेता तक का सफ़र तय किया है.

जब उनका परिवार आर्थिक संकट में था तब वो लाइट मैन का काम किया करते थे.

यहां से उन्हें एक टीवी सिरीज़ में ब्रेक मिला और फिर मैजेस्टिक नाम की फ़िल्म मिली.

इस फ़िल्म ने शानदार कमाई की थी और यहीं से उन्हें 'बॉक्स ऑफ़िस का सुल्तान' कहा जाने लगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट