ताजा खबर

दो माओवादी नेता जोसेफ और संजीत बर्खास्त
03-Jan-2024 10:17 AM
दो माओवादी नेता जोसेफ और संजीत बर्खास्त

जगदलपुर/रायपुर, 3 जनवरी। भाकपा( माओ) की केंदीय कमेटी ने दो माओवादी नेताओं जोसेफ और संजीत को बर्खास्त  कर दिया है। माओवादी प्रवक्ता अभय ने जानकारी दी कि दोनों ही 80 के दशक में पार्टी ज्वाइन किया था। जोसेफ पंजाब, संजीत बिहार के प्रभारी रहे।


अन्य पोस्ट