ताजा खबर

बीजेपी के साथ गठजोड़: मुसलमान नेताओं के जेडीएस छोड़ने के सवाल पर क्या बोले कुमारस्वामी
27-Sep-2023 1:47 PM
बीजेपी के साथ गठजोड़: मुसलमान नेताओं के जेडीएस छोड़ने के सवाल पर क्या बोले कुमारस्वामी

जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का हिस्सा बनने की वजह से कोई नेता पार्टी नहीं छोड़ रहा है.

जेडीएस के मुसलमान नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर बुधवार को पत्रकारों ने कुमारस्वामी से सवाल किया.

इसके जवाब में उन्होंने कहा, "(पार्टी को) नुक़सान का सवाल नहीं है. कोई इस्तीफ़ा नहीं दे रहा है."

हालांकि उन्होंने माना कि कुछ कार्यकर्ता पार्टी छोड़ सकते हैं.

कुमारस्वामी ने कहा, "कुछ कार्यकर्ता इस्तीफ़ा दे सकते हैं."

22 सितंबर को एनडीए का हिस्सा बने

जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने 22 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी. उसी दिन पार्टी के एनडीए में शामिल होने का एलान हुआ था.

इस मुलाक़ात के दौरान बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

बाद में नड्डा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी.

नड्डा ने कहा कहा था, "मैं खुश हूं कि जेडीएस ने एनडीए का हिस्सा बनने का फ़ैसला किया है. हम पूरे दिल से उनका स्वागत करते हैं."

जेडीएस कांग्रेस के साथ गठजोड़ में कर्नाटक में सरकार चला चुकी है. फिलहाल कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट