ताजा खबर

सीएम बघेल कल भिलाई में नेहरू प्लेनेटोरियम का लोकार्पण करेंगे
18-Sep-2023 8:18 PM
सीएम बघेल कल भिलाई में नेहरू प्लेनेटोरियम का लोकार्पण करेंगे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 18 सितंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल भिलाई नगर निगम को 68.75 करोड़ रूपए के 49 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 

इनमें खुर्सीपार में भिलाई बीपीओ सेंटर का लोकार्पण होगा। यह 7 करोड़ रूपए की लागत से बना है सेंटर।खुर्सीपार में 03 करोड़ रूपए की लागत से खुर्सीपार में निर्मित इंडोर मिनी स्टेडियम भवन, 2.10 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित पंडित जवाहर लाल नेहरू प्लेनेटोरियम का भी लोकार्पण करेंगे।नेहरू नगर में 57 लाख रूपए की लागत से शहीद स्मृति स्थल सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण।16.91 करोड़ की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय जलागार, क्लीयर वाटर राईजिंग मेन एवं वितरण पाईप लाईन बिछाने के कार्य का  भूमिपूजन भी शामिल है।


अन्य पोस्ट