ताजा खबर

अनंतनाग हमले में मारे गए डीएसपी हुमायूं भट्ट के पिता ने जब बेटे को दी आंतिम विदाई
14-Sep-2023 8:44 AM
अनंतनाग हमले में मारे गए डीएसपी हुमायूं भट्ट के पिता ने जब बेटे को दी आंतिम विदाई

J&K Police/Twitter


कश्मीर में बुधवार को चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी की मौत हो गई.

बुधवार को अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों और चरमंपथियों के बीच मुठभेड़ में डीएसपी हुमायूं भट्ट को गंभीर चोटें आई और अत्यधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई. हुमायूं भट्ट की दो महीने की बेटी है.

बुधवार रात श्रीनगर में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

उनके पिता जो खुद जम्मू-कश्मीर पुलिस के रिटायर्ट आईजी हैं उन्होंने बेटे को अंतिम विदाई दी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित पुलिस के अधिकारी भी हुमायूं भट्ट को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा,“ हम तीन जवान कर्नल मनप्रीत सिंह, 19 आरआर के मेजर आशीष धोनक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त आईजी गुलाम हसन भट्ट के बेटे डीएसपी हुमायूं मुज़म्मिल भट्ट की मौत से बहुत दुखी हैं. ईश्वर इस दुख की घड़ी में उन्हें दुख सहने की शक्ति दे. ”

प्रतिबंधित रेजिस्टेंस फ़्रंट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. माना जाता है कि पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का यह प्रॉक्सी संगठन है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट