ताजा खबर

भिलाई की सड़कों पर सनरूफ पर खडे़ हो रील बनाने वालों का मजा हुआ 'किरकिरा'
30-Jan-2023 5:55 PM
भिलाई की सड़कों पर सनरूफ पर खडे़ हो रील बनाने वालों का मजा हुआ 'किरकिरा'

ट्रैफिक पुलिस ने दागा चालान, लायसेंस भी सस्पेंड

हेलमेट, सीट बेल्ट, सुरक्षित ड्रायविंग जरूरी-डीएसपी सतीश ठाकुर

भिलाई नगर, 30 जनवरी। भिलाई की व्यस्त सड़कों पर कार के सनरूफ का आनंद ले रहे युवकों को दुर्ग पुलिस ने खोज निकाला और यातायात विभाग ने चालान कर इन्हें दोबारा ऐसा न करने की सख्त हिदायत भी दी है।

डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर ने बताया कि 26 जनवरी को कार के सनरूफ एवं खिड़की से बाहर निकलकर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते एक विडियो वायरल हुआ। इस शिकायती वीडियो के आधार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव के यातायात नियम पालन और लापरवाही बरतने वालों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश पर यातायात विभाग ने इस वाहन को विडियो के आधार पर सीसीटीवी फुटेज से ट्रेस किया और कार को यातायात मुख्यालय लाकर धारा 184 के तहत चालान किया गया। इस दौरान लापरवाही पूर्वक अनसेफ ड्रायविंग करने वाले सनरूफ कार के चालक का लाइसेंस भी 3 महीने के लिए सस्पेंड कराया गया‌ है। डीएसपी ठाकुर ने सभी से यातायात नियमों का पालन करते हुए दोपहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट और चार पहिया में सीट बेल्ट अवश्य लगाने की अपील की है।


अन्य पोस्ट