ताजा खबर

सरकारी कर्मचारियों के आवास के लिए आवेदन
11-Jan-2023 4:24 PM
सरकारी कर्मचारियों के आवास के लिए आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी। 
शासकीय कर्मचारियों नया रायपुर में शासकीय आवास राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी। इसे लेकर  संपदा संचालनालय  ने कर्मचारियों से आवेदन मंगाए हैं। रायपुर के निगम क्षेत्र में पदस्थ कर्मचारी संपदा संचालनालय में आवेदन कर सकते हैं। सभी विभागाध्यक्षों, कलेक्टर को भेजे पत्र में कहा गया है कि ऐसे कर्मचारी, जिन्हें जी,एच व आई कैटेगरी के आवास की पात्रता होगी, वो 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

निर्देश में कहा गया है कि जिन कर्मचारी ने पूर्व में भी आवास के लिए आवेदन किया है, वो भी प्रपत्र के अनुरूप आवेदन करेंगे। हालांकि ये पत्र 29 दिसंबर को ही जारी किया गया था, लेकिन 30 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन पत्र नीचे देखें


अन्य पोस्ट