ताजा खबर

सड्ढू से लापता आठ साल की बच्ची की लाश सात दिन बाद कार्टन में मिली
14-Dec-2022 8:24 AM
सड्ढू से लापता आठ साल की बच्ची की लाश सात दिन बाद कार्टन में मिली

मां ने अपहरण की शंका जताई थी

रायपुर, 14 दिसंबर। सप्ताह भर पहले सड्ढू बीएसयूपी कॉलोनी से लापता हुई 8 साल की नाबालिग की लाश मिली है। कालोनी के सेक्टर 8 के  मैदान में मिली है लाश। विधानसभा पुलिस जांच कर रही है।

दरअसल पिछले बुधवार शाम लापता मासूम अपनी बड़ी बहन के साथ घर के सामने भवन के पास खेल रही थी। इसी दौरान जब बड़ी बहन घर के अंदर खाना खाने गई और बाहर आकर देखा तो छोटी बहन गायब थी। काफी पतासाजी के बाद परिजनों ने देर रात विधानसभा थाना में गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी। लेकिन छह दिन बाद भी उसकी जानकारी नहीं मिल पाई।इसी बीती रात  करीब 11 बजे बच्ची की लाश कार्टून में बरामद हुई है।बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपहरण की शंका जाहिर की थी। 8 साल की बच्ची का नाम दुर्गा यादव  और उसकी 3 बहनें और एक छोटा भाई है। बहनों के साथ दुर्गा खेल रही थी। मां ने बताया कि उसकी बड़ी बहनें कुछ खाने के लिए घर आईं। मैंने देखा एक सफेद कार के पास बेटी खड़ी थी।

घटना के बाद पुलिस कर्मी जांच में जुटे हुए हैं वहीँ जिस तरह बच्ची का अपहरण हुआ और कुछ दिनों बाद बच्ची की लाश इस तरह से खुले मैदान में मिलने से आस पास के लोगों में डर का माहौल भी हो गया है।


अन्य पोस्ट