ताजा खबर
मंगलुरु में पीएफआई, सहयोगियों के 12 कार्यालय सील
29-Sep-2022 1:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मेंगलुरु (कर्नाटक), 29 सितंबर केंद्र सरकार द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही मंगलुरु पुलिस ने शहर के भीतर उसके और सहयोगी संगठनों के 12 कार्यालयों को सील कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि पीएफआई के 10 कार्यालय, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के कार्यालय और संगठन के एक सूचना एवं अधिकारिता कार्यालय को बुधवार शाम से सील कर दिया गया।
कसाबा बेंगरे, चोककाबेट्टू, कटिपल्ला, अदूर, किन्नीपाडव, केसी रोड, इनोली, मल्लूर, नेल्लिकई रोड और कुद्रोली में स्थित पीएफआई कार्यालयों को सील कर दिया गया।
सूत्रों ने कहा कि अजीजुद्दीन रोड, बंदर में सीएफआई कार्यालय और राव एंड राव सर्कल में संगठन के सूचना और अधिकारिता कार्यालय को भी सील कर दिया गया है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे