ताजा खबर

इन छापों का एक दूसरे से कोई संबंध नहीं
एक दर्जन ठिकानों, फैक्ट्री पर इंवेस्टिगेशन टीम डटी, लूज पेपर्स जब्त
3 साल के आईटीआर में बड़ा अंतर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 सितंबर। आयकर की एक बड़ी टीम ने बुधवार सुबह स्टील और शराब कारोबारियों उनके चार्टर्ड एकाउंटेंट के रायपुर, बिलासपुर, खरसिया, रायगढ़ के एक दर्जन ठिकानों पर दबिश दी। शराब कारोबारी के यहां छापे, दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के सिलसिले में डाले गए हैं, ऐसा आयकर सूत्र बता रहे हैं।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर इंवेस्टिगेशन विंग के रायपुर, भोपाल समेत पड़ोसी राज्यों के 50 से अधिक अफसरों और इतने ही सुरक्षाकर्मियों के दलों ने घेरेबंदी की है। ये छापे एसकेएस स्टील्स के डायरेक्टर, सुनील रामदास अग्रवाल के लाविस्टा, उनके सीए अनिल अग्रवाल के ऐश्वर्या किंगडम स्थित घर-दफ्तर, फैक्ट्री यहां रहने वाले आरके गुप्ता, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के बिलासपुर, रायपुर स्थित घर ऑफिस रायगढ़ के नटवर रतेरिया, खरसिया के मुकेश अग्रवाल के यहां चल रहे हैं।
दोपहर तक इन छापों में बड़ी संख्या में कच्चे लेनदेन के लूज पेपर्स सीज किए गए हैं। वहीं इन फर्मों के हिसाब वाले कम्प्यूटर हार्डडिस्क, सॉफ्टवेयर भी मिले हैं। आयकर दस्तों ने सभी कारोबारियों के मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया है। अब तक कहीं से भी छापों के विरोध की जानकारी नहीं मिली है। यह कार्रवाई अभी एक-दो दिन और जारी रहने के संकेत हैं।
एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं है इन छापों का
सूत्रों ने बताया कि इन सभी ठिकानों में मारे गए छापों का एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं है। सभी के यहां अलग-अलग कारणों से दबिश दी गई है। मसलन भाटिया के यहां, दिल्ली आबकारी नीति के तहत दो दिन पूर्व देशभर में डाले गए छापों में मिले इनपुट के अधार पर जांच की जा रही है। वैसे अमोलक सिंह के यहां दो वर्ष पूर्व भी दिल्ली से आयी टीम ने छापे मारे थे। अफसरों ने बताया कि सभी छापे, बीते तीन वर्षों के आईटीआर में मिले बड़े अंतर की गणना के बाद डाले गए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कुछ दलीय चंदे और डोनेशन के भी इनपुट, विंग को मिले थे।
रायगढ़ में सडक़ व कोयला परिवहन कारोबारियों को घेरा
रायगढ़ समेत कई जगह इनकम टैक्स की टीम ने मारा छापा मारा है, 50 से अधिक अधिकारियों की टीम आज सुबह 5 बजे से अचानक कोयला, सडक़, शराब के कारोबारियों के घर, कार्यालय में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस टीम के साथ एसएएफ ओर पुलिस की टीम भी तैनात की गई है।
रायगढ़ में कोयला कारोबारी के कृष्णा विहार, उर्दना वही सडक़ ठेकेदार आकाश जिन्दल, खरसिया के अशोक अग्रवाल, रायगढ़ के एस के एस कंपनी, शराब ठेकेदार भाटिया एंड कंपनी के ठिकानों पर ये टीम जांच कर रही हैं। इसके अलावा रायगढ़ में नटवर रतेरिया व सीए अनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के अलावा रायगढ़ मे एस के एस, आकाश बंसल कोयला परिवहन ठेकेदार नटवर अग्रवाल के सभी ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।