ताजा खबर

दपूम रेलवे से टर्मिनेटिंग और पासिंग ट्रेनों में 2S आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोच के रूप में तत्कालिक एवं निर्धारित तिथि से बहाल
01-Jun-2022 6:20 PM
दपूम रेलवे से टर्मिनेटिंग और पासिंग ट्रेनों में 2S आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोच के रूप में तत्कालिक एवं निर्धारित तिथि से बहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  1 जून
। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से टर्मिनेटिंग और पासिंग ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच 2s आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोच के रूप में तत्कालिक एवं निर्धारित तिथि से बहाल किया जा रहा हैं। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से आरंभ होने वाली ट्रेनों की एक सूची जारी की है जिसमें 2एस कोच अलग-अलग तिथियों से डी-आरक्षित होंगे। तत्काल संदर्भ के लिए इसकी सूची जारी की गई है। इसी क्रम में इसके साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से टर्मिनेटिंग और पासिंग ट्रेनों की एक प्रति है जिसमें 2एस कोच अलग-अलग तिथियों से डी-आरक्षित होने जा रहे हैं।

 मुख्यालय द्वारा मंडलों  को सूचित किया गया कि वे संबंधित तिथियों से तदनुसार यूटीएस टिकट जारी करेंगे।


अन्य पोस्ट