ताजा खबर

शादी के दूसरे दिन दुल्हन नकदी, सामान लेकर प्रेमी संग फरार
01-Jun-2022 4:57 PM
शादी के दूसरे दिन दुल्हन नकदी, सामान लेकर प्रेमी संग फरार

शाहजहांपुर (उप्र), एक जून (भाषा)। शाहजहांपुर में शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन घर का सामान, नकदी आदि लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

कटरा थाने के प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि पलिया दरोंवक्त गांव के रिंकू की बारात कुशीनगर के पटरवा गांव में 28 मई को गई थी और शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल आ गयी।

उन्होंने बताया कि 31 मई की रात दूल्हा- दुल्हन कमरे में सो रहे थे, इसी बीच लाइट चली गई और दूल्हा गर्मी के चलते छत पर टहलने चला गया। सोलंकी के अनुसार जब दुल्हा वापस लौटा तो कमरे से उसकी पत्नी गायब थी, उसने घर में अपनी पत्नी की तलाश की परंतु वह नहीं मिली तथा वह नगदी के अलावा घर का सामान भी लेकर चली गई थी।

थाना प्रभारी ने बताया की जो शिकायती पत्र मिला है उसमें आरोप लगाया गया है कि दुल्हन का बनारस में रहने वाले एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था और रात में दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट