ताजा खबर
2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के पोस्टर बॉय रहे हार्दिक पटेल तब बीजेपी को कड़ी चुनौती दे रहे थे. अब ख़बर है कि वह इसी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई से गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता योग्नेश दवे ने कहा है कि दो जून को हार्दिक पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.
28 साल के हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया तभी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस यूनिट में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था. 2019 के आम चुनाव से पहले हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हुए थे.
हार्दिक ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद कहा कि पार्टी हिन्दुओं से नफ़रत करती है. बीजेपी की सरकार में हार्दिक पटेल नौ महीने जेल में रहे थे. प्रदेश की बीजेपी सरकार ने उनके ख़िलाफ़ राजद्रोह के दो मुक़दमे दर्ज कराए थे. अब हार्दिक पटेल से सभी मुक़दमे वापस ले लिए गए हैं.
हार्दिक पटेल बीजेपी में तब शामिल होने जा रहे है, जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी गुजरात की सबसे अहम जाति पटेलों को अपने पीछे लामबंद करने की कोशिश कर रही है.
सितंबर 2021 में बीजेपी ने अचानक से मुख्यमंत्री बदल दिया था और विजय रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को सीएम की कुर्सी सौंप दी थी. गुजरात की कुल आबादी में पटेलों की तादाद क़रीब 15 फ़ीसदी है. पटेलों की राज्य की अर्थव्यवस्था, राजनीति, कारोबार और निजी शिक्षा में मज़बूत दख़ल है. राज्य की 182 विधानसभा सीटों में 60 सीटों पर पटेल वोट निर्णायक हैं.(bbc.com)


