ताजा खबर
विरोध में आज राजधानी में प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 मई। सरगुजा जिले के परसा ईस्ट केते बासन कोयला खदान के लिए आज सुबह पुलिस बल लगाकर पेड़ों की कटाई शुरू कर दी गई। ग्रामीणों ने इसका भारी विरोध किया जिसके चलते कटाई का काम फिलहाल रोक दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में आज शाम राजधानी रायपुर में अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान बिजली बोर्ड के एमडी और अन्य अधिकारियों ने 3 दिन पहले ही अंबिकापुर और सूरजपुर में जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया था कि कोयला खदान शुरू करने में आंदोलनकारियों के विरोध के कारण व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। प्रशासन कंपनी का सहयोग करें ताकि जल्दी से जल्दी उत्खनन का काम शुरू हो सके। खनन में देरी होने पर राजस्थान में बिजली संकट गहरा सकता है।

इधर आज सुबह पुलिस बल की तैनाती के बीच परसा के प्रस्तावित खदान की जमीन पर पेड़ों की कटाई शुरू की गई। आंदोलनकारी ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में हो रही कटाई के खिलाफ धरना दे दिया और जमकर नारेबाजी की। इस विरोध के कारण करीब 70-80 पेड़ काटे जाने के बाद काम रोकना पड़ गया।
रविवार की रात को ही ग्रामीणों को अपने सूत्रों से खबर मिल गई थी कि प्रशासन यहां पर पुलिस बल तैनात करके सोमवार की सुबह से पेड़ों की कटाई शुरू कराने वाला है। इसके चलते सुबह से ही ग्रामीण बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए थे।
इधर प्रशासन ने आंदोलनकारियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे भी तैनात कर दिए हैं।
मालूम हो कि करीब दस दिन पहले पेड़ों की कटाई यहां पर शुरू की गई थी। ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण पेड़ काटने के लिए पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों को मौके से वापस लौटना पढ़ा था। आज भी कटाई फिलहाल रोक दी गई है लेकिन पुलिस बल वहां तैनात है।
पेड़ों की कटाई शुरू होने की खबर मिलने के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना मंच के अध्यक्ष अमित बघेल और कुछ अन्य नेता जो अंबिकापुर बिलासपुर से वहां पहुंच गए हैं।
छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला ने बताया है प्रशासन कि इस जोर-जबर्दस्ती के खिलाफ सोमवार की शाम 4 बजे अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा।


