ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 29 मई। जिले के एक साप्ताहिक बाजार में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। घायलों को अस्पताल दाखिल कराया गया है।
घटना बगीचा तहसील के बुर्जुडीह ग्राम की बताई गई है। यहां पर रविवार को साप्ताहिक बाजार लगा था। आज शाम 4.30 बजे तेज आंधी पानी शुरू होने पर खरीदारी करने के लिए पहुंचे कई लोग एक पेड़ के नीचे आकर खड़े हो गए थे। इसी दौरान उन पर तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इससे भारी अफरा-तफरी मच गई। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक को बालक बताया जा रहा है। इसके अलावा 10 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने राहत राशि की घोषणा की...
जशपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर गहरी संवेदना व्यक्त की है और राजस्व परिपत्र के प्रावधानों के मुताबिक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की है।
जिला प्रशासन को उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया है।


