ताजा खबर
महाराष्ट्र : मोबाइल फोन चुराने के संदेह में व्यक्ति की पीट-पीट कर जान लेने के आरोप में दो गिरफ्तार
24-May-2022 1:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पालघर, 24 मई महाराष्ट्र में मोबाइल फोन चोरी करने के संदेह में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डालने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की है।
मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदीप मेजसर का शव रविवार को पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में एक रेलवे लाइन के पास बरामद किया गया।
अधिकारी ने कहा कि शव निरीक्षण के बाद, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया और नालासोपारा इलाके के अचोले गांव से दो व्यक्तियों उदयबन प्रसाद (20) और ओमप्रकाश पवार (21) को गिरफ्तार किया। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


