ताजा खबर

राजस्थान को इंकार के बाद छत्तीसगढ़ ने की पीएफआरडीए से 17240 करोड़ लौटाने भेजा पत्र
20-May-2022 9:32 PM
राजस्थान को इंकार के बाद छत्तीसगढ़ ने की पीएफआरडीए से 17240 करोड़ लौटाने भेजा पत्र

वित्त सचिव ने एनपीएस अंशदान राशि लौटाने पीएफआरडीए के चेयरमेन को लिखा पत्र

रायपुर, 20 मई। वित्त सचिव अलरमेलमंगई डी. ने पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेव्लहपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) नई दिल्ली के चेयरमेन को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि नवीन पेंशन स्कीम के तहत राज्य सरकार के योगदान की कुल राशि (नियोक्ता और कर्मचारी संयुक्त हिस्सेदारी) का वर्तमान बाजार मूल्य 17,240 करोड रूपए है। यह राशि छत्तीसगढ़ सरकार को शीघ्र लौटाई जाए।

बता दें कि इससे पहले राजस्थान सरकार ने भी पीएफआरडीए को पत्र लिखकर राशि लौटाने की मांग कर चुकी है। लेकिन पीएफआरडीए ने राशि लौटाने से इन्कार कर दिया है। एक संयोग ही कहा जा सकता है दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है और देश भर में इन्हीं राज्यों ने ही ओपीएस लागू किया है।


अन्य पोस्ट