ताजा खबर

बिलासपुर से भोपाल के लिए 5 जून से हवाई सेवा
20-May-2022 9:23 PM
बिलासपुर से भोपाल के लिए 5 जून से हवाई सेवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मई।
बिलासपुर से हवाई सुविधाओं में विस्तार से हो रहा है। बिलासपुर से भोपाल के बीच अब सप्ताह में चार दिन हवाई  सेवा शुरू हो रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया 5 जून से बिलासपुर से भोपाल के बीच उड़ान को मंजूरी दे दी है। बिलासा एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

बिलासपुर से भोपाल के बीच सप्ताह में चार दिन हवाई सुविधाएँ मिलेंगी। सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को बिलासपुर से भोपाल के लिए बिलासा एयरपोर्ट से प्लेन रवाना होगा।  बिलासा एयरपोर्ट से सुबह 11:30 बजे भोपाल के लिए उड़ान भरेगा। बिलासा एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय से मिली मंजूरी के बाद उड़ान को लेकर शैड्यूल जारी कर दिया गया है। 3 जून को विमान भोपाल से उड़ान भरकर बिलासपुर पहुँचेगा।

एक दिन का पूरा ठहराव एयरपोर्ट पर रहेगा। 5 जून को सुबह 11:30 बजे भोपाल के लिए एयरपोर्ट से उड़ान की शुरुआत होगी। जारी टाइम टेबल के अनुसार भोपाल से उड़ान भरकर विमान 3:45 बजे बिलासा एयरपोर्ट पहुँचेगा। शाम 4:15 बजे जबलपुर के लिए उड़ान भरेगा। बिलासा एयरपोर्ट से वर्तमान में बिलासपुर से दिल्ली, जबलपुर, प्रयागराज और बिलासपुर के लिए घरेलू उड़ान की सुविधाएँ मिल रही हैं। एलायंस एयर कंपनी द्वारा ये सुविधा दी जा रही हैं।


अन्य पोस्ट