ताजा खबर
इंड्रस्ट्रियल पार्क विकसित करने के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मई। सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बीजापुर जिले की बैठक में इंद्रावती नदी में बड़े एनीकट के निर्माण पर चर्चा की। उन्होंने इस सिलसिले में अफसरों से प्लान देने के लिए कहा है।
बैठक में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए इन्द्रावती नदी में बड़े एनीकट निर्माण पर सहमति जताई। साथ ही भूजल स्तर को बढ़ाने और पेयजल आपूर्ति के लिए छोटे नदी-नाले में एनीकट, स्टॉपडेम निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने तालाबों के गहरीकरण, और मरम्मत को प्राथमिकता देने के अलावा कुंआ निर्माण को बढ़ावा देने कहा है। सीएम ने गौठानों को रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के रूप में विकसित करने के निर्देश, वनोपज प्रसंस्करण सहित गोबर उत्पाद को बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा मिर्ची की खेती और साग-सब्जी की खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। फलदार वृक्षारोपण सहित कोदो-कुटकी एवं रागी की खेती के लिए किसानों को प्रेरित करने कहा।
इससे पहले प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने बीजापुर के विकास के लिए कई घोषणाएं की। इनमें बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की पहल की जाएगी।मद्देड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कईका में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र, बीजापुर कन्या माध्यमिक शाला और माध्यमिक शाला उन्नार का हाई स्कूल और, हाई स्कूल चेरपल्ली को हायर सेकेंडरी में उन्नयन, भोपालपटनम और नेमेड में मिनी स्टेडियम आईटीआई बीजापुर से तुमनार तक 4 किमी सडक़ का उन्नयन किया जाएगा।


