ताजा खबर
शुक्रवार को 4 बजे बुलाई बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मई। पिछलो 78 दिनों से विरोध पर उतरे आयकर राजपत्रिय अधिकारी और कर्मचारियों की मांगों के आगे सीबीडीटी प्रबंधन झूकता नजर आ रहा है। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के अवर सचिव विश्वजीत गुहा ने एक बयान जारी कर कहा है कि संयुक्त परामर्शदात्री समिति की मांगों को लेकर सीबीडीटी चेयरमेन संगीता सिंह ने कल शुक्रवार को 4 बजे दिल्ली में बैठक बुलाई है।
इस विरोध-आंदोलन के कारण 78 दिनों से छत्तीसगढ़ समेेत देश भर मे आयकर के सर्वे या छापे की कार्यवाही नही हुई है। विभाग के राजपत्रिय अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर विरोध क र रहा है। इस विरोध के तहत दोनों संघ देश भर मे सर्वे या छापों से अपने को अलग कर रखा है। यह विरोध 13 मार्च से जारी है। इनकी मांगों में भर्ती नियमों में संशोधन, आईटीओ से एसीआई के पदो पर पदोन्नति शुरू करने और इंटरसर्किल ट्रांसफर व्यवस्था फिर से शुरू करने की मांग शामिल है। ये तबादले 2020 से बंद कर दिए गए है।
हालांकि इस आंदोलन में आईआरएस के अनुसार मिल नही रहा है। किंतु सर्वे छापों में रीढ़ कहे जाने वाले अमले के विरोध के चलते आईआरएस अफसर भी दफ्तरों में जमे हुए हैं। प्रदेश में छापे की आखरी कार्यवाही जशपुर-कवर्धा के कारोबारियों पर हुई थी। उसके बाद से सब कुछ ठप है जबकि वित्त वर्ष के पहले दो तीन महीने टैक्स एसेसमेंट और कर चोरी के नजरिए से अहम होते है। इस विरोध आंदोलन के चलते कारोबारियों में दोनों ही संगठन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध पर है।


