ताजा खबर

वाहन की ठोकर, एक मजदूर की मौत, 3 घायल
19-May-2022 3:53 PM
वाहन की ठोकर, एक मजदूर की मौत, 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मई।
गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने 4 साइकिल सवार मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं जख्मी शेष तीन मजदूरों की हालत खतरे से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार पेंड्री के नजदीक किरगी से रोज की तरह 4 दिहाड़ी मजदूर साइकिल से राजनांदगांव आ रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने चारों को टक्कर मार दी। जिसके चलते परमेश्वर नामक मजदूर की मौत हो गई, वहीं टोपेश्वर, संजय और मोहित को चोंटे आई है। तीनों की हालत सामान्य है।

राजनंादगांव सीएसपी गौरव राय ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। तीनों घायल मजदूरों का उपचार चल रहा है।
गौरतलब है कि राजनंादगांव में हाईवे के जरिये हजारों दिहाड़ी मजदूर काम की तलाश में पहुंचते हैं। दो दिन पहले नेशनल हाईवे स्थित पार्रीनाला को पास एक मोटर साइकिल में सवार व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसमें एक महिला भी घायल हुई थी।


अन्य पोस्ट