ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पेड़ की टहनी गिरने से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के भतीजे की मौत
19-May-2022 10:59 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखीमपुर खीरी (उप्र), 19 मई । केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के भतीजे की बुधवार को मोटरसाइकिल पर पेड़ की शाखा गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खंभर खेड़ा गांव के पास हुई। पुलिस ने बताया कि तिकोनिया थाना क्षेत्र के बनवीरपुर गांव निवासी अचिन मिश्रा उर्फ सोनू (41) केंद्रीय मंत्री के बड़े भाई के पुत्र हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वह शाम को लखीमपुर जा रहे थे कि आंधी के दौरान पेड़ की एक शाखा उनकी मोटरसाइकिल पर गिर गई। पुलिस के अनुसार कुछ राहगीर उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।(भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


