ताजा खबर

राज्यों में गेहूं ख़रीद की तारीख़ सरकार ने 31 मई तक बढ़ाई
16-May-2022 1:25 PM
राज्यों में गेहूं ख़रीद की तारीख़ सरकार ने 31 मई तक बढ़ाई

 

भारत सरकार ने गेहूं की ख़रीद को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.

हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार के मुताबिक़ खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इस मामले में सूचित किया था.

वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़, केंद्र सरकार ने गेहूं उगाने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वो 31 मई 2022 तक गेहूं की ख़रीद करें.

इसके बाद पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारुचक ने आदेश दिए हैं कि राज्य की 232 मंडियों में 31 मई तक गेहूं की ख़रीद का अभियान चलेगा.

केरल में आज भारी बारिश की संभावना, उत्तर भारत में गर्मी और लू की मार
पूरा उत्तरा भारत गर्मी की चपेट में हैं, कुछ हिस्सों में रविवार को भीषण लू चलने से दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 49 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया.

वहीं, मौसम कार्यालय ने पूरे केरल में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है, इसके मद्देनज़र पांच जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

अमर उजाला अख़बार के मुताबिक़ दिल्ली के सफदरजंग में शनिवार को तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफ़गढ़ में दो मौसम केंद्रों ने 49.2 और 49.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया.

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा जिले में दिन का अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मई में बांदा में यह अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. ज़िले में पिछला अधिकतम तापमान 31 मई 1994 को 48.8 डिग्री सेल्सियस था. (bbc.com)


अन्य पोस्ट